लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व कोषाध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व. सच्चिदानंद गुप्त की तीसरी पुण्यतिथि आज आर्य समाज मन्दिर में हवन पूजन करके मनायी गयी।
पुण्यतिथि का आयोजन उनकी पुत्री सुषमा गुप्ता और उनके परिवार द्वारा किया गया। हवन पूजन के पश्चात उनके परिजनों ने पूर्व मंत्री की याद में फल वितरण किया। स्व. श्री गुप्ता ने किसान मसीहा चौ. चरण सिंह के मंत्रिमण्डल में कई विभागों का कार्यभार सफलतापूर्वक निर्वहन किया और आजीवन चौ. साहब की नीतियों पर चलते हुये राष्ट्रीय लोकदल में विभिन्न पदों पर रहकर किसानों की सेवा की।