घर पर बनाया जाने वाला ये फेस पैक आसानी से मिल जाने वाली चीज़ों से बनाया जा सकता है और इसे बनाना आपके बजट में भी है। यह पैक खासतौर पर मुल्तानी मिट्टी से तैयार किया जाता है। इसके साथ पपीते का पल्प और शहद भी मिलाया जाता है । घर पर ही आप इस फेस पैक को घर पर ही 5 मिनट में तैयार कर सकती हैं। इस फेस पैक के प्रभाव से आपकी स्किन में इंस्टेंट ग्लो नज़र आएगा। आइए आपको बताते हैं ये फेसपैक बनाने की विधि के बारे में –
सामग्री :
मुलतानी मिट्टी -2 छोटे चम्मच
पपीते का पल्प -1 बड़ा चम्मच
शहद -1 छोटा चम्मच
विधि:
इस फेस पैक के इस्तेमाल से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें। चेहरा किसी अच्छे फेसवॉश से साफ़ करने के बाद गुलाबजल को कॉटन में लेकर चेहरे की टोनिंग करें। पके हुए पापीते का पल्प निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें आप पापीते को कद्दूकस भी कर सकती हैं। एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें शहद डालें। इसमें पपीते का पल्प मिलाएं और पूरी सामग्री को अच्छी तरह से आपस में मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। पैक सूख जाने के बाद चेहरा पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें। यदि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं। आपको इससे इंस्टेंट ग्लो तो मिलेगा ही साथ ही मुहांसों और एक्ने की समस्या भी दूर हो जाएगी।