Breaking News

यूरोप की इस संस्था ने रूस औऱ बेलारूस के साथ सभी तरह की पार्टनरशिप को किया निलंबित, पुतिन को लगेगा झटका

 रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को एक महीने बीत चुके हैं. इन एक महीनों में दुनियाभर के कई देशों, संस्थाओं और कंपनियों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए, लेकिन इन प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा. रूस ने युद्ध को जारी रखा.

यूरोप की नाभिकीय संस्था CERN ने रूस औऱ बेलारूस के साथ सभी तरह की पार्टनरशिप को निलंबित कर दिया है. 23 देशों की इस संस्था ने कई और बड़े फैसले लिए हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं कि क्या हैं वो फैसले.

इसके अलावा CERN ने संयुक्त परमाणु अनुसंधान संस्थान (JINR) के साथ संबंधों को लेकर भी निर्णय लिया है. बता दें कि CERN को JINR में परस्परकि पर्यवेक्षक का दर्जा मिला हुआ है.

23 देशों के संगठन CERN ने रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा की और उन रूसी संस्थानों के बयानों की भी कड़ी निंदा की जिन्होंने यूक्रेन के अवैध आक्रमण को सपोर्ट किया है.

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...