लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों दिव्यांश अग्रवाल, सूरज पांजा एवं मोहम्मद दानियल को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा ‘इन्स्पायर-मानक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
देश भर के लगभग एक लाख छात्रों के बीच सीएमएस के इन तीनों प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञान विषय में उनकी रूचि, उत्कृष्ट ज्ञान, लगन, अभूतपूर्व वैज्ञानिक व सृजनात्मक प्रतिभा हेतु इस सम्मान से नवाजा गया है। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान हेतु देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग एक लाख छात्रों ने अपने मूल विज्ञान प्रोजेक्ट को प्रेषित किया था।
इस्लामोफोबिया के दावों के खिलाफ अपनी पार्टी के बचाव में उतरे ऋषि सुनक; कही ये बात
इन एक लाख विज्ञान प्रविष्टियों में से मात्र 60 प्रविष्टियों को ‘इन्स्पायर-मानक अवार्ड’ (मिलियन माइंड अगमेन्टिंग नेशनल एस्पिरेशन्स एण्ड नॉलेज अवार्ड) हेतु चयनित किया गया, जिनमें सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के ये तीन छात्र भी शामिल हैं। इस उपलब्धि हेतु सीएमएस के तीनों छात्रों को दस-दस हजार रूपये अर्थात कुल 30,000 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु विद्यालय के तीनों मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो किंगडन ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके अथक परिश्रम व लगन की बदौलत सीएमएस छात्र नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।