Breaking News

टीएमयू की क्रॉसरोड्स में टिमिट की टीम विजेता 

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से क्रॉसरोड्स 4.0 में टिमिट बीबीए के स्टुडेंट्स-श्रृष्टि, हीरा कुमारी और दिव्यांशु की टीम-द एलकेमिस्ट विजेता रही। बीटेक-एफओई के अंश शर्मा, बीफार्मा के वैभव डंगवाल और बीटेक-एआई, सीसीएसआईटी की गोहिल्या प्रांजल प्रतीक की टीम-बिज ब्रेन्स ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस एक्ट्रेस के सामने हीरो भी झुक जाते थे, बनीं बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की गारंटी

टीएमयू की क्रॉसरोड्स में टिमिट की टीम विजेता 

डी फार्मा के हितेश भारद्वाज, प्रगुण गुप्ता और मुस्कान की टीम-एचएमपी वॉरियर और बीटेक-सीसीएसआईटी के तनु जैन, मनीष यादव और भूमिका जैन की टीम-शार्क ने बराबर अंक हासिल किए और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता टीमों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति, तार्किक सोच और समस्या समाधान कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Delhi Assembly : LG के अभिभाषण के बीच Assembly में हंगामा, Atishi समेत सभी AAP MLAs suspended

इससे पूर्व टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके क्रॉसरोड्स 4.0 का फार्मेसी कॉलेज के एलटी में शुभारंभ किया। क्रॉसरोड्स 4.0 के निर्णायकों में नर्सिंग की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी और असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ नेहा आनंद शामिल रहीं।

टीएमयू की क्रॉसरोड्स में टिमिट की टीम विजेता 

डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने कहा, आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक सोच और निर्णय लेने की क्षमता भी आवश्यक है। क्रॉसरोड्स जैसी प्रतियोगिताएं स्टुडेंट्स को वास्तविक दुनिया की व्यावसायिक चुनौतियों से परिचित कराने के संग-संग उन्हें नवाचार एवं समस्या-समाधान में दक्ष बनाती हैं।

प्रो पंकज कुमार ने कहा, क्रॉसरोड्स जैसे कार्यक्रम छात्रों की उद्यमशीलता को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। क्रॉसरोड्स 4.0 न केवल एक प्रतिस्पर्धा है, बल्कि छात्रों के लिए सीखने का एक उत्कृष्ट अवसर है।

Timit's team wins in TMU's Crossroads

उल्लेखनीय है, क्रॉसरोड्स 4.0 प्रतियोगिता में 52 टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें प्रत्येक टीम में तीन छात्र शामिल थे। प्री और सेमीफाइनल के बाद शीर्ष 9 चयनित टीमों ने विभिन्न व्यावसायिक मुद्दों पर अपने-अपने समाधान प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन संचार कौशल, प्रस्तुति क्षमता, निर्णय की तर्क संगतता और समस्या-समाधान दृष्टिकोण के आधार पर किया गया।

क्रॉसरोड्स 4.0 में कोर्डिनेटर्स- मणि सारस्वत, प्रांशी जादौन और सीटीएलडी ट्रेनर्स के संग-संग फार्मेसी के प्रिंसिपल प्रो अनुराग वर्मा भी मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

महाकुंभ, महा शिवरात्रि और भस्म लपेटे नागा साधु

महाकुंभ (Maha Kumbh) का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को संपन्न हो गया और इसका ...