Breaking News

इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भारतीय बल्लेबाजों व गेंदबाजों को दूसरे ODI में करना होगा शानदार प्रदर्शन

India vs New Zealand 2nd ODI हैमिल्टन में पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने 8 फरवरी यानी शनिवार को आॅकलैंड के र्इडेन पार्क में उतरेगी। इस मैच में भारतीय फैंस को कोहली एंड टीम से काफी उम्मीदें होंगी। हो भी क्यों न, आखिर भारत कीवियों को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करके आर्इ है। एेसे में टीम इंडिया से वनडे में भी काफी एक्सपेक्टेशन हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में तो भारत ने चार विकेट से मैच गंवा दिया मगर कोहली की टीम के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो वापसी कर सकते हैं। भारत को आॅकलैंड वनडे जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा। आइए जानें अब तक किन-किन भारतीयों बल्लेबाजों ने आॅकलैंड में शतक बनाया है।

आॅकलैंड में पहले शतकवीर हैं वीरेंद्र सहवाग

आॅकलैंड के र्इडन मैदान में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला ज्यादा नहीं बोलता। इसका उदाहरण है पिछला रिकाॅर्ड। इस मैदान में एकदिवसीय मैचों में आज तक सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं आैर ये बल्लेबाज सचिन आैर विराट नहीं, बल्कि वो बैट्समैन हैं जो अब टीम के साथ नहीं है। पहले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने साल 2003 में शानदार शतक ठोंका था। इस मुकाबले में कीवियों ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए थे। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ये मुकाबला एक विकेट से जीता था। इसमें 112 रन तो अकेले वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से निकले थे।

सुरेश रैना हैं शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

सहवाग के बाद आॅकलैंड के इस मैदान में जिस बल्लेबाज ने शतक लगाया है, वो सुरेश रैना हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रहे रैना ने आर्इसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में जिंबाब्वे के खिलाफ इस मैदान में जबरदस्त सेंचुरी जड़ी थी। इस वर्ल्डकप मैच में जिंबाब्वे की टीम ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 116 रन रैना ने बनाए थे। इसके साथ ही रैना आॅकलैंड में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...