इस्लामाबाद के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गुरुवार को एक दिवसीय यात्रा पर पाक (Pakistan) आ रहे हैं। इस दौरान वह आपसी हितों व क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्थिति से संबंधित मामलों पर वार्ता करेंगे। एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई।
की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद (Islamabad) में यूएई के राजदूत द्वारा जारी बयान में बोला गया कि क्राउन प्रिंस पीएम से मिलेंगे व दोनों राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। क्राउन प्रिंस ने इससे पहले छह जनवरी, 2019 को पाक का दौरा किया था, जिसके कुछ ही हफ्ते पहले पाक की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए यूएई ने दक्षिण एशियाई देश को तीन अरब डॉलर (Dollar) का योगदान देने का प्रस्ताव दिया था।
गुरुवार को उनका यह दौरा पाक व अरब राष्ट्रों के बीच बढ़ते लेन-देन का एक भाग है, जिससे कुछ ही दिनों पहले अमीरात के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने इस्लामाबाद में पीएम इमरान व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की।
इससे पहले, सऊदी के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल-सऊद ने इस्लामाबाद का दौरा किया था व यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद बिन सुल्तान अल-नाहयान भी यहां आए थे। इमरान खान भी सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे व पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल भी 14 दिसंबर को के दौरे पर गए थे।