संयुक्त किसान मोर्चा की आज करीब सुबह साढ़े 12 पर सिंधु बॉर्डर पर बैठक है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे किसानों के आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी फिलहाल किसान आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है .उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून लाए और पराली बिजली जैसे मामलों का भी निस्तारण करें.
इसके अलावा जिन किसानों पर इस आंदोलन के दौरान मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन मुकदमों को भी सरकार वापस लें.उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके.
उसके बाद अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट सरकार को सौंप देगा ताकि सरकार उसपर विचार कर सके और उन मांगों को अगर सरकार पूरा करती है तो किसान आंदोलन समाप्त होगा और सीमाओं पर डटे हुए किसान घर वापसी करेंगे.