Breaking News

परिवहन मंत्री का ऐलान, अब अयोध्या में बनेगा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा

अयोध्या। देश-विदेश से अयोध्या को जोड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा व अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के बाद अब अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा मिलने जा रहा है।

👉अयोध्या के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कोर कसर: नरेन्द्र मोदी

इसकी घोषणा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल से की। वह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण के अवसर पर जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

परिवहन मंत्री का ऐलान, अब अयोध्या में बनेगा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या का कायाकल्प कर दिया है। एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद कोने-कोने से श्रद्धालु व पर्यटक अयोध्या पहुंच सकेंगे।

👉मंदिर में कतार प्रबंधन और हेरिटेज कॉरिडोर की समीक्षा; CM के करीबी वीके पांडियन का पुरी दौरा

इसी कड़ी में अब अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का भी अयोध्या में निर्माण शुरू होने जा रहा है। यह बस अड्डा नई दिल्ली के आईएसबीटी की तरह होगा। इसके लिए चार जनवरी 2024 को निर्माण कार्यों का टेंडर होने जा रहा है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...