लखनऊ। आज बाल दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसएस और उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग में वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया गया। #वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आलोक राय के कर कमलों द्वारा आरंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक विवेक अवस्थी के द्वारा उत्तर प्रदेश में 2 वर्षो में 10,000 वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। बाल दिवस के अवसर पर करामत महाविद्यालय के एनएसएस वालंटियर्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विश्वविद्यालय में 200 विभिन्न प्रकार के पौधों का #रोपण विभिन्न स्थानों पर किया गया।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. पूनम टंडन, कुलसचिव संजय मेधावी, कुलानुशासक डॉ.राकेश द्विवेदी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. रूपेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओपी शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम सिंह, सेक्रेटरी (एलयू एए), प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहिनी गौतम और समस्त एनएसएस वॉलंटियर शामिल रहे।