Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों को कुलपति ने सम्मानित किया

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के मंथन सभागार में 9 से 13 नवंबर तक मऊ जनपद में वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 71वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गई लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों की टीम के सदस्यों को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सम्मानित किया।

कुलपति ने महिला खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ उपहार देकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इसे ऐतिहासिक अवसर बना दिया और लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला #वॉलीबॉल की टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता की विजेता सीमा सुरक्षा बल लखनऊ और उपविजेता आजमगढ़ जनपद रहे। इस अवसर पर कुलसचिव श्री संजय मेधावी जी डिन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन, प्रोफेसर रूपेश कुमार, चेयरमैन एथलेटिक एसोसिएशन डॉ राहुल पांडे, सचिव एथलेटिक एसोसिएशन एवं डॉ तारिक अध्यक्ष वॉलीबॉल क्लब तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...