Breaking News

चौरीचौरा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह संपन्न

गोरखपुर। चौरी चौरा आज 4फरवरी का दिनआजादी।की लड़ाई में सदैव स्मरणीय है। सन1922 में अल के दिन ही चौरी चौरा कांड हुआ था। जहाँ, पूरा थाना जलाया गया था और 21 लोगो को फांसी दी गई थी।

उन शहीदो की याद में प्रति वर्ष चौरी चौरा के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाता है। आज श्रद्धांजलि के साथ ही विभिन्न कार्य क्रम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर विधायक संगीता यादव संयोजक रामनारायण त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, सीओ रचना मिश्रा, समिति के अध्यक्ष ईश्वरचंद जायसवाल आदि अथितिगण के साथ ही अनेको गणमान्य प्रतिष्टित जन समेत लगभग एक हजार लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में भारतीय हिन्दू सेवक सन्गठन गोरखपुर की टीम के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री डॉ सुरेश प्रसादपाण्डेय ने विशेष भूमिका निभाई। इतने बड़े कार्यक्रम में सन्गठन के विशेष योगदान की खूब सराहना भी हुई।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

जलभराव की शिकायत मिली तो अधकारी करवाई के लिये तैयार रहें : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। बरसात में जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारी कारवाई के लिए तैयार रहें। प्रमुख ...