• डाॅ अम्बेडकर ने भेदभाव मुक्त राष्ट्र का स्वप्न देखाः प्रो आशुतोष सिन्हा
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देशन में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभांरभ कला एवं मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा व अन्य शिक्षकों ने डाॅ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।
प्रो सिन्हा ने अम्बेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि वे एक श्रेष्ठ अर्थशास्त्री, कानूनविद् एवं महान समाज सुधारक रहे। उन्होंने विचारों एवं मूल्यों के लिए जीवन्तपर्यन्त संघर्ष किया और भेदभाव मुक्त राष्ट्र का स्वप्न देखा। आज के दिन हम सभी का कर्तव्य है कि उनके स्वप्न को पूरा करने में योगदान दे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में माइक्राबायोलाॅजी के प्रो शैलेन्द्र कुमार ने बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों से कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अलका श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ प्रिया कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ सरिता द्विवेदी, डाॅ रीमा सिंह, डाॅ रचना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह