लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के सैन्य प्रशिक्षण के अंतर्गत आज 12 दिसम्बर 2024 को शस्त्र प्रशिक्षण का आयोजन 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन के संयोजन में कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर मेजर दिव्या शर्मा की देखरेख में लखनऊ छावनी में स्थित फायरिंग रेंज पर किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में बटालियन के अंतर्गत विभिन्न स्कूल-कॉलेज के कैडेट्स ने अभ्यास किया।
नवयुग कन्या महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में 39 कैडेट्स ने फायरिंग का अभ्यास किया। मेजर सोढ़ी के अनुसार एनसीसी में हथियार प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास तथा साहस की भावना विकसित होती है, जो कि उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
बटालियन से सूबेदार मेजर ताजबर सिंह, सूबेदार टीबी थापा, सीनियर जीसीआई विनीता, हवलदार दीपक, हवलदार एसके साहू तथा अन्य सैन्य स्टॉफ के द्वारा अभ्यास के साथ फायरिंग के मुख्य सिद्धांत-दुरुस्त पकड़, दुरुस्त शिस्त और दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन तथा राइफल के हिस्से-पुर्जो को खोलने और जोड़ने की जानकारी के साथ अभ्यास भी कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी कैडेट्स को उज्जवल भविष्य की कामनाएं दीं।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी