लालगंज/रायबरेली। जनपद में सात जनवरी 1921 मे हुए किसान आंदोलन में मुंशीगंज गोली कांड के परिपेक्ष में शासन ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बैसवारा इंटर कॉलेज के छात्र त्रंबकेश्वर पांडे ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर बैसवारा इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया।
इसके साथ ही दिव्या त्रिवेदी, जागृति अवस्थी तथा खुशी यादव ने भी प्रतियोगिता में कोई कोर कसर ना छोड़ते हुए अपने नाम के साथ-साथ बैसवारा इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे बैसवारा इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों की डॉ. महेंद्र सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा कि बैसवारा इंटर कॉलेज के छात्रो ने विभिन्न क्षेत्रों के साथ भाषण प्रतियोगिता में भी अव्वल रहने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
अंत में अपने संबोधन में कहा कि धन्य है बैसवारा इंटर कॉलेज जो इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। उन्होंने बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह को इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने तथा सवारने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा