प्रदूषण की शिकार दिल्ली को आज भी राहत नहीं मिली है, आज भी यहां लोगों को घुंध भरी सुबह से दो-चार होना पड़ा है, आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज किया गया है, इंडिया गेट के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) 253 ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि आज लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5, 212 और पीएम 10, 206 है, हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा।
गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता के लिहाज से 201 से लेकर 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है, विशेषज्ञों ने बताया था कि अगले 48 घंटों में प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ से सुधरकर ‘खराब’ की श्रेणी में पहुंच सकता है, जबकि इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर ने दिल्ली में फिर स्मॉग छाने का पूर्वानुमान जताया था , उसका कहना है कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे हवा की गति सुधरेगी, इसके बाद ही हालात सामान्य हो सकते हैं।