Breaking News

रूस ‘एयर मिक्सर’ से लदे एक टैंकर में विस्फोट होने से दो लोगों की हुई मौत

मास्को : रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी नाखोडका की खाड़ी में गैस और ‘एयर मिक्सर’ लदे एक टैंकर में विस्फोट होने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति लापता है।

स्थानीय जांच समिति ने शनिवार को बताया, ‘मयस अस्ताफयेवा के नजदीक नाकोडका खाड़ी में गैस और ‘एयर मिक्सर’ से लदे ट्रक में विस्फोट हा गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति लापता है।’
इस सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
नावखोडका बंदरगार प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह विस्फोट जालिव अमेरिका तेल टैंकर में हुआ।

About News Room lko

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...