फिरोजाबाद जनपद में दो सिपाहियों को निलंबित कर एक सिपाही को जेल भेज दिया है। इन सिपाहियों पर आरोप है कि इन्होंने दो लोगों से पैसों की डिमांड की थी। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए जाने पर इन दोनों के खिलाफ यह एक्शन हुआ है।
एक प्रकरण नगला खंगर थाने से जुड़ा है। जहां संजीव कुमार एक सिपाही पर आरोप था कि उसने खुद को एसओजी का सिपाही बताकर एक व्यक्ति से दो लाख की डिमांड की थी। दूसरा प्रकरण थाना दक्षिण से जुड़ा है जहां उग्रसेन नामक एक सिपाही ने मारपीट के एक आरोपी से छोड़ने के नाम पर रुपये की डिमांड की थी।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा