Breaking News

Firozabad: बड़े व्यापारी की हत्या करने आये दो सुपारी किलर गिरफ्तार, जेल में बंद अपराधी से हुई थी पांच की डील

फ़िरोजाबाद। शहर में आज एक बड़े व्यापारी के साथ बड़ी वारदात होने से बच गयी। पुलिस ने दो सुपारी किलर गिरफ्तार किए हैं, जिनसे यह पता चला है कि यह सुपारी किलर एक प्रतिष्ठित व्यापारी की हत्या के मकसद से यहां आए थे। लेकिन सिरसागंज थाना पुलिस और SOG के हत्थे चढ़ गए।

कैसे रची गयी साजिश

पकड़े गए दोनों सुपारी किलर आजमगढ़ जनपद के कान्द्रपुर थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर खुदकान्त के रहने वाले हैं। जिनमें एक का नाम आशीष उर्फ दंगल यादव पुत्र राम ब्रेश और दूसरे का नाम संदीप यादव पुत्र चंद्रजीत यादव है। संदीप यादव फिलहाल पॉलिटेक्निक का स्टूडेंट भी है।

दरअसल में पूछताछ में जो कहानी सामने आयी है उसके मुताबिक जेल में बंद सजायाफ्ता अपराधी देवेंद्र और दूसरे अपराधी प्रिंस जयसवाल के बीच पांच लाख रुपये में यह डील हुयी थी। जिसके तहत फ़िरोज़ाबाद के एक बड़े करोबारी की हत्या की जानी थी।

भाई को सजा से बचाने के लिए रची साजिश

साल 2014 में फ़िरोज़ाबाद में एक व्यक्ति की लूट के बाद हत्या की गयी थी। उसमें कुछ बदमाश अरेस्ट भी हुए थे, जिनमें से एक बदमाश शिवा भी है। जो सजायाफ्ता अपराधी देवेंद्र का सगा भाई है। देवेंद्र चाहता था कि लूट और हत्या के मामले में फैसला हो जाय और शिवा बरी हो जाय। लेकिन फैसला न होने की बजह देवेंद्र एक करोबारी को मानता था। जिसे रास्ते से हटाने के लिए यह खतरनाक प्लानिंग की गयी।

कैसे हुयी गिरफ्तारी

सिरसागंज थाना पुलिस और SOG अपराधियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने आई 10 गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी काफी दूर जाकर रोकी और उसमें सवार लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बदमाशों के कब्जे से असलाह भी बरामद हुए है। यह बदमाश किस करोबारी को अपना निशाना बनाना चाहते थे। फिलहाल इस नाम का पुलिस ने खुलासा नही किया है।

रिपोर्ट-अरविंद शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...