Breaking News

UGC-NET exam : भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यूजीसी (UGC-NET exam) की NTA द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की है।

👉आखिर क्यूं बरी हो जाते हैं गंभीर मामलों के दोषी?

UGC-NET exam : भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम 

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से खालिदा परवीन, व्यवसाय प्रशासन के मो शानदार अब्बास और गृह विज्ञान विभाग से श्वेता भारती ने यूजीसी की NTA द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को इन विद्यार्थियों ने पास की है जो कि विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है।

UGC-NET exam : भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम 

विवि के कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों को इन उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से सीखने की आवश्यकता है। साथ ही कहा की भाषा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा उच्च शिक्षा के लिए भी अनुकूल वातावरण उपलब्ध करा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...