देश में कोरोना महामारी से हालात एक बार फिर बेकाबू होते दिख रहे हैं. कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. देश में 110 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,726 हजार नए कोरोना केस आए और 154 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 20,654 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 29 नवंबर 2020 को 38,772 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
ताजा आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 370 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 71 हजार 282 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को यहां संक्रमण के 25,833 नए मामले दर्ज किए गए जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही महामारी से 58 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,96,340 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,138 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 21,75,565 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,66,353 मरीज उपचाराधीन हैं.
नागपुर शहर में दूसरे दिन कोविड-19 के सबसे अधिक 2,926 मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई शहर में 2,877 और पुणे में 2,791 मामले दर्ज किए गए. मुंबई में अब तक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं.
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 18 माचज़् तक देशभर में 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है. बीते दिन 22 लाख 2 हजार 861 लोगों को टीका लगा. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.