Breaking News

महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में नगर आयुक्त के साथ पार्षदों की बैठक संपन्न

लखनऊ। आज दिनांक 02 अगस्त, 2022 को पूर्वान्ह में वार्डो की समस्याओं पर चर्चा हेतु  महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति में  पार्षदो के साथ एक अनौपचारिक बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित नवीन समिति सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकांश वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे।

महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में नगर आयुक्त के साथ पार्षदों की बैठक संपन्न

बैठक मे सै. यावर हुसैन रेशू, मुन्ना मिश्रा, ममता चौधरी, अरविन्द यादव, रजनीश गुप्ता, गिरीश मिश्रा एवं साधना वर्मा इत्यादि पार्षदो द्वारा अपने-अपने वार्ड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं जैसे सफाई, कूड़ा उठान, मार्ग प्रकाश, निर्माण से संबंधित मूलभूत समस्याओं को महापौर जी एवं नगर आयुक्त के समक्ष रखा तथा समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने के लिए अनुरोध किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान को शत-प्रतिशत लागू कराये जाने, सूखा-गीला कूड़ा पृथक-पृथक संग्रहित किए जाने, ईकोग्रीन की गाड़ियो की मरम्मत कराकर क्षेत्र में नियमित भेजे जाने, सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों के स्थान पर रिक्त स्थान पर कर्मियो की तैनाती, प्रत्येक वार्ड में 100 बिन्स उपलब्ध कराये जाने संबंधी बिन्दुओं को चर्चा में पार्षदो द्वारा उठाया गया।

इसके अतिरिक्त सदन में पूर्व पारित निर्णयानुसार प्रत्येक वार्ड में 40-40 मार्ग प्रकाश बिन्दु उपलब्ध कराये जाने, वार्डो में स्थित गढ्डो की मरम्मत, नालियों, गलियों, सड़को व पुलिया की मरम्मत कराये जाने तथा पार्षद निधि से कराये गये कार्यो का शीघ्र भुगतान व निधि निर्गत से संबंधित प्रमुख बिन्दुओं को उठाया गया।

नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि सभी संज्ञान में लायी गयी समस्याओं पर विचार करते हुए सम्बन्धित विभाग द्वारा शीघ्र कार्य कराये जायेगे। सभी संबंधित को अधिकारियों को उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश बैठक के दौरान दिए गए।

About reporter

Check Also

सीएम योगी ने मुरादाबाद पहुंच सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा-पूर्व सांसद का योगदान स्मृतियों में रहेगा

अमरोहा:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा ...