Breaking News

भूख से जूझ रहे लोगों पर United Nations ने जताई चिंता

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तेजी से हो रहे आर्थिक विकास के बावजूद अभी भी करीब 50 करोड़ लोग भूख, खाद्य सुरक्षा और बुनियादी जीवन स्तर में सुधार संबंधी प्रगति से जूझ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र United Nations की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।

United Nations : बैंकॉक और कुआलालंपुर में भी..

खाद्य एवं कृषि संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र की तीन अन्य एजेंसियों द्वारा संकलित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तुलनात्मक रूप से बेहतर शहरों जैसे बैंकॉक और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भी गरीब परिवार अपने बच्चों के लिए अच्छा खाना नहीं जुटा पाते हैं। इसका उनके स्वास्थ्य और भविष्य में उत्पादकता पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें – pple की इनकम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

बैंकॉक में 2017 में एक तिहाई से ज्यादा बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिल रहा था। रिपोर्ट में एक सरकारी सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान में महज चार फीसदी बच्चों को न्यूनतम स्वीकार्य भोजन मिल रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...