लखनऊ। आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने शुक्रवार देर रात यहां सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़िता की मौत के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए है। वो पीड़िता को इंसाफ दिलाने के यूपी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं।
वहीं इस मामले में सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा श्श् मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव पीड़िता के सन्दर्भ में कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, उसकी मौत अत्यंत दुखद है। उनके द्वारा परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की गयी। सभी अपराधी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले को त्वरित अदालत में ले जाकर कड़ी सजा दिलाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद से गुस्से में था। इसके बाद उन्नाव की घटना। उन्नाव में जो हुआ वो बीजेपी के शासन में यह पहली घटना नहीं है। वो बेटी बहुत बहादुर थी और उसकी आखिरी शब्द थे कि वो जिंदा रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज ये हमारे लिए काला दिवस है। एक बेटी को यूपी में न्याय पाने के लिए आत्मदाह करना पड़ा। उन्नाव की पीड़िता को इसलिए इंसाफ नहीं मिला क्योंकि आरोपी बीजेपी से हैं।