Breaking News

वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट, जानिए खासियत और नई कीमत

अगर आप नए साल का स्वागत वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन से करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपनी 6वीं सालगिरह के मौके पर OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro और Oneplus 7T Pro पर डिस्काउंट दे रही है। छूट के बाद वनप्लस (Oneplus) 7T की कीमत घटकर 34,999 रुपये हो गई है। 17 दिसंबर तक चलने वाले इस ऑफर में वनप्लस 7 प्रो पर 1,500 रुपये, वनप्लस 7T पर 2,000 रुपये और वनप्लस 7T प्रो पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं फोन को ऐमजॉन, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर या वनप्लस के एक्सपीरियंस स्टोर से इन स्मार्टफोन्स को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

6वीं ग्लोबल ऐनिवर्सरी के मौके पर कंपनी वनप्लस 7T के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट को 34,999 रुपये में खरीजा जा सकता है। यह कीमत फोन के लॉन्च प्राइस से 3000 रुपये कम है। इसी प्रकार फोन के 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट 39,999 रुपये की बजाय 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को इस फोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस फोन पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में इसे खरीदने पर 2000 रुपये तक का अडिशनल कैशबैक भी मिलेगा। ग्राहक इ स स्मार्टफोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

वनप्लस 7 प्रो के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऑफर में 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 52,999 रुपये थी। वहीं, फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट छूट के बाद 39,999 रुपये में उपलब्ध है। एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...