Breaking News

आउट होने पर जॉनी बेयरस्टो ने की ये हरकत, देख लोग हुए हैरान

अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईसीसी ने फटकार लगाई है.

आईसीसी ने बयान जारी कर इस बारे में बताते हुए बोला कि उन्हें आचार संहिता के लेवल-1 नियम का उल्लंघन करने के आरोप में एक डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं. आईसीसी के अनुच्छेद 23 में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की ओर से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर सजा का प्रावधान है.

न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी-20 मैच में की यह हरकत

बेयरस्टो ने यह हरकत न्यूजीलैंड के विरूद्ध रविवार को ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पांचवें  अंतिम टी-20 मैच के दौरान की, जिसे स्टंप माइक ने पकड़ लिया. यह मुद्दा इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर का है. जिमी निशाम की गेंद पर आउट होने के बाद बेयरस्टो ने गंदा शब्द कहा, जिसे स्टंम्प माइक ने पकड़ लिया. मैच समाप्त होने के बाद बेयरस्टो ने अपनी मान नी  मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की ओर से दी गई सजा को स्वीकार कर लिया. इसलिए इस मुद्दे में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.

अंपायरों ने लगाया था आरोप

जॉनी बेयरस्टो पर यह आरोप मैदानी अंपायर व्यान नाइट  क्रिस गफाने के साथ-साथ तीसरे  चौथे अंपायर क्रिस्टोफर ब्राउन तथा शॉन हेग ने लगाया था. इस मुद्दे को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने लेवल-1 का क्राइम माना  फटकार के साथ बेयरस्टो को एक डिमेरिट अंक दिए.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...