उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पहली सूची में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. जानिए कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.
सूची जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ”हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. सत्ता के जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ.”
प्रियंका ने आगे कहा, ”हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है.”
कांग्रेस की पहली सूची के बड़े नाम
- अजय कुमार लल्लू- तमकुहीराज
- आराधना मिश्रा- रामपुर खास
- अजय राय- पिंडरा
- विवेक बंसल- कोईल
- प्रदीप माथुर- मथुरा
- अजय कपूर- किदवई नगर
- अनुग्रह नारायण सिंह- इलाहाबाद उत्तर
- तनुज पुनिया- जैदपुर
- अखिलेश प्रताप सिंह- रुद्रपुर
- लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद
- आशा सिंह- उन्नाव (रेप पीड़िता की मां)
- सदफ जफर- लखनऊ सेंट्रल (CAA-NRC विरोधी आंदोलन में जेल)
- पूनम पांडे- शाहजहांपुर (आशा कार्यकर्ता)