Breaking News

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री का रिजल्ट किया जारी, 5964 अभ्यर्थी सफल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्री परीक्षा-2022 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है पीसीएस के 384 पदों के सापेक्ष 5964 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री का रिजल्ट किया जारी, 5964 अभ्यर्थी सफल

इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी सफल कराए गए हैं। आयोग ने इस बार डेढ़ महीने में ही परिणाम जारी कर दिया है, जबकि पूर्व में कई महीने बाद प्री का परिणाम जारी होता था। अगले कुछ दिनों में इनको मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

पीसीएस-2022 के लिए 16 मार्च को यूपीपीएससी ने विज्ञापन जारी किया था। 384 पदों के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन लिया गया था। इसके लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आयोग ने पीसीएस परीक्षा को समय से कराने के लिए सक्रियता दिखाई। लगातार काम किया गया।

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के थोड़े दिनों बाद परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई थी। फिर 12 जून 2022 को इसकी परीक्षा कराई गई। प्रदेश के 28 जिलों में 1303 केंद्रों पर दो सत्रों में यह परीक्षा कराई गई थी। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा हुई। उसमें 3,29,310 अभ्यर्थियों यानी 54.83 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

About reporter

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...