Breaking News

अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा में तैनात हैं यूपीएसएसएफ के जवान

अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम के सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल द्वारा की जा रही है। किसी भी खतरे से निपटने के लिए यूपीएसएसएफ (UPSSF) के जवान मुस्तैद हैं।

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय लखनऊ के प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के 6वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा की जा रही है।

👉मैसूर के अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठिता, मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले यात्रियों तथा गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी अत्याधुनिक उपकरणों से की जा रही है। इन जवानों को एयरपोर्ट ड्यूटी के संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार द्वारा ब्रीफिंग किया गया था। इन जवानों को एयरपोर्ट पर तैनात होने से पहले 3 माह विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा में तैनात हैं यूपीएसएसएफ के जवान

इस प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा शाखा द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया है, व यूपी एटीएस द्वारा आधुनिक हथियारो का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है तथा यूपीएसडीआरएफ द्वारा किसी भी आपदा से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

इसके अतिरिक्त इन जवानों को एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधी 5 दिवस इंडक्शन कोर्स, 14 दिवस का एवशेक बेसिक कोर्स, 5 दिवस का ऑन जॉब ट्रेनिंग, 5 दिवस का स्क्रीनर्स से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है।

👉भूकंप के बाद सुनामी का खतरा, 33 हजार से अधिक घरों की बिजली कटी; भारत ने आपात हेल्पलाइन नंबर जारी किया

श्री श्रीवास्तव के अनुसार 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए ये सभी जवान आतंकी खतरो, भीड़ भाड़ से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का संपादन कर रहे हैं।

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार, सेनानायक ओम प्रकाश यादव, 6वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल के सेनानायक त्रिभुवन सिंह तथा उपसेनानायक अभय मिश्रा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...