Breaking News

Uri की टीम शहीदों के परिवार को देगी एक करोड़

मुंबई। विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना अभिनीत फिल्म Uri ’उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। देशभक्ति और जोश से भरी इस फिल्म को साल 2019 की पहली हिट फिल्म माना जा रहा है। दर्शकों को विक्की कौशल सहित सभी स्टार्स का काम बहुत पसंद आ रहा है। इस फिल्म के जरिए पूरी टीम ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही साथ एक और अद्भुत कदम उठाया है। फिल्म के निर्माता और निर्देशकों ने फिल्म की कमाई में से एक करोड़ रुपए शहीदों के परिवार के लिए डोनेट करने का फैसला लिया है। टीम ने इस बात की घोषणा 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के मौके पर की है।

Mexico : पूर्व राष्ट्रपति ने ली थी 700 करोड़ की रिश्वत

 Uri के निर्माता और स्टार कास्ट ने

15 जनवरी को 71वें भारतीय सेना दिवस के अवसर पर फिल्म ’उरी’ Uri के निर्माता और स्टार कास्ट ने दिल्ली में परेड और अन्य समारोहों में हिस्सा लिया। इनमें फिल्म के मुख्य कलाकार विक्की कौशल, यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर मौजूद शामिल रहे। इस खास मौके पर फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी ने देश की सेवा में बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों की विधवाओ के लिए एक करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला लिया है।

बता दें कि, विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म ’उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ का पहला वीकेंड काफी शानदार रहा है। फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं होने के बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकाल लिया है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का टोटल बजट ही 25 करोड़ रुपए था।

बजट पूरा करने के बाद अब ये फिल्म मुनाफा कमा रही है। रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.43 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। आशंका जताई जा रही थी कि, सोमवार को ’उरी’ को ज्यादा दर्शक नहीं मिलेंगे, लेकिन नजारा कुछ और ही रहा। सोमवार को भी फिल्म में करीब 10.51 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अब तक 46.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे Dance Bar

 

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...