लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) से नैमिषारण्य (Naimisharanya) के लिए तीन दिवसीय साइकिल यात्रा (Three-Day Cycle Yatra) का शुभारंभ सोमवार को हुआ। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से निकाली गई यह यात्रा नैमिषारण्य से हरदोई (Hardoi) होते हुए वापस विश्वविद्यालय परिसर आएगी।
कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय (Vice Chancellor Prof JP Pandey) ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल चलाकर यात्रा को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया। यात्रा के दौरान छात्र विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग विषयों पर भाषण प्रतियोगिता, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जल संचयन पर जागरूकता और कृषि कार्य में तकनीकी के प्रयोग पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
150 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा के दौरान आठ पड़ाव निर्धारित किये गये हैं। विभिन्न रास्तों से होते हुए देर शाम यात्रा नैमिषारण्य धाम पहुंची। रात में विश्राम करने के बाद अगले दिन जल चक्र तीर्थ में स्नान के बाद आसपास के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर यात्रा हरदोई जिले के भरावन से होते हुए पुनः विश्वविद्यालय के लिए निकलेगी। यात्रा का पूरा समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओपी सिंह ने किया।
इस दौरान वित्त अधिकारी केशव सिंह, उप कुलसचिव डॉक्टर आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉक्टर डीपी सिंह, डॉ अनुज कुमार शर्मा शाहिद अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।