Breaking News

महिलाएं नयी शिक्षा नीति के प्रति हों जागरूक

लखनऊ।“नयी शिक्षा नीति के प्रति जागरूक होने तथा उसमें उनकी क्या भूमिका हो” यह जानकारी मानवाधिकार जनसेवा परिषद की बैठक में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेविका समिति की राष्ट्रीय पदाधिकारी व शिक्षाविद् शोभा पेठणकर ने दी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना होगा तथा सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी और आत्म निर्भर बनना होगा। उन्होंने महिला सुरक्षा के कई गुर भी बताए।

शोभा पेठणकर मध्य प्रदेश में महिला आयोग की संयोजक तथा लोक सेवा आयोग, मध्य प्रदेश की अध्यक्षता कर चुकी हैं। वह 15 वर्ष तक विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर सेवा कर चुकी हैं।

महिलाएं नयी शिक्षा नीति के प्रति हों जागरूक

कार्यक्रम में एडवोकेट नीलम मिश्रा, रेखा शर्मा, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, अमिता अग्रवाल, कार्तिका माथुर, कुसुम वर्मा, शालिनी सिंह, रेनू तिवारी, सुमन लता सिंह, रेनू श्रीवास्तव, वंशिता शर्मा, सुधा सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे।


इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि परिषद से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं। विभिन्न उत्पादों के निर्माण, खाद्य सामग्री व मसालों के निर्माण के साथ बच्चों को शिक्षा, नृत्य, गायन आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में गगन शर्मा, विकास सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

About reporter

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...