• राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा के पहले आमंत्रण के लिए लक्ष्मण जी की नगरी राजधानी लखनऊ पहुंच पूजित अक्षत
लखनऊ। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले पूरा देश राममय नजर आए इसको लेकर देश के 5 लाख गांव में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत चावल भेजा जाएगा। इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 50 प्रांत इकाइयां बनाई है। सैकड़ों वर्ष के संघर्ष और हजारों बलिदानों के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो रहा है. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि की भी घोषणा कर दी है।
ट्रस्ट की माने तो 22 जनवरी 2024 को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह पूरी दुनिया में दिखे इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश के 5 लाख गांव में प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूजित अक्षत को पहुंचाने का भी कार्य करेगा।
👉रामलला की हार्दिक प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुआ अक्षत पूजन
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में काशी के विद्वान प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान करेंगे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान की भूमिका में 22 जनवरी को भगवान राम को विराजमान करेंगे। भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य करेगा ताकि पूरा देश राम मय नजर आए।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो देश का ऐसा कोई मठ मंदिर अछूता न रहे जहां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह न दिखे इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई। ट्रस्ट ने 45 प्रांत इकाइयां बनाई हैराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि अधिक से अधिक गांव में पूजित अक्षत जा सके इसके लिए राज्यों में हमने छोटी-छोटी इकाइयों की रचना की है। उदाहरण हमने राजस्थान में तीन इकाइयां बनाई है जयपुर, जोधपुर और कोटा महाराष्ट्र में भी तीन इकाइयां बनाई है।
यूपी में 6 इकाइयां बनाई है आगरा, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, काशी और गोरखपुर। ऐसी-ऐसी देश भर में हमारी 45 इकाइयां है। पूजन किया हुआ हल्दी वाला पीला अक्षत लेने के लिए 5 नवंबर को सभी कार्यकर्ता अयोध्या आएंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक कमिश्नरी से दो-दो लोग बुलाए गए है। संभवत उनकी संख्या 150 से 200 के आसपास पहुंचेगी और इनको पूजित अक्षत की थैलियां दे दी जाएगी। यह कार्यकर्ता पूजित अक्षत को अपने केंद्र तक ले जाएंगे।
अवध प्रांत लखनऊ से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजित अक्षत कलश प्रांत के सभी जिलों के प्रखंडों में निमंत्रण के लिए प्राप्त कर लखनऊ वापस पहुंचे प्रांत के संगठन मंत्री राजेश, प्रांत सह सेवा प्रमुख धर्मेंद्र सिंह गौड़, विभाग मंत्री योगेश, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख धनंजय, प्रांत मंत्री देवेंद्र, प्रांत उपाध्यक्ष इशा मित्तल, मातृशक्ति संयोजक दीप्ति, जिला संस्कार प्रमुख वैभव पूजित अक्षत कलश लखनऊ लेकर पहुंचे।
लखनऊ हाईकोर्ट के सामने विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रमुख रूप से स्वागत में विहिप के प्रांत के पदाधिकारी नृपेंद्र विक्रम सिंह, राजेश सिंह, लखनऊ पूरब के वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह, समरेंद्र सिंह रणविजय सिंह, राजेश विश्वकर्मा, हरिओम मिश्रा,कमलेश मिश्रा, सहित बजरंग दल एवं भाजपा के कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।