Breaking News

VHP बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न

VHP बजरंग दल जिला राधौगढ़ की बैठक बीनागंज के चाचौड़ा रोड स्थित श्रीराम गार्डन पर आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश उपाध्याय ने निर्धारित अर्धवार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसके साथ आगामी कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर में आ रही निर्माण बाधाओं की समस्याओं को दूर करने पर विचार किया गया।

VHP हनुमान जयंती पर समितियों की बैठक

हनुमान जयंती पर समितियों की बैठक में सभी समितियां भाग लेंगी। इसके साथ जयंती के अवसर पर मंत्रोच्चारण कर महाआरती कर महायज्ञ का समापन किया जायेगा। बैठक में क्षेत्रीय संगठनमंत्री दिनेश उपाध्याय, प्रान्त सहमंत्री गोपाल सोनी, विभाग संगठनमंत्री उमेश पराशर, विभागमंत्री सुरेश शर्मा के साथ अन्य सदस्य शामिल रहे।

रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

पिछले साल भड़की हिंसा की आग बरकरार, दो समूहों के बीच गोलीबारी-बमबाजी के बीच फंसकर महिला की मौत

इंफाल। मणिपुर पिछले साल से हिंसा की आग में सुलग रहा है। कुकी और मैतेई ...