प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की तर्ज पर देसी बम से हमले का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करेली स्थित ऐनुद्दीनपुर इलाके का है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवक अमान अपने घर के बाहर गली में खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा है।
तभी अचानक पीछे से चेहरा ढककर एक युवक आया और उसने पहले अमान को धक्का देकर गिराया, उसके बाद बम मार कर उसके ऊपर हमला किया। हमलावर द्वारा फेंका हुआ पहला बम जब अमान को नहीं लगा तो बदमाश ने दूसरा बम भी फेंका जो कुछ दूरी पर फटा। इस दौरान अमान ने जैसे-तैसे घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई।
इस मामले में अमान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।बरहाल अमान का आरोप है कि लव मैरिज करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा है। इसलिए हमले के पीछे उन लोगों का भी हाथ हो सकता है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है,लेकिन अभी तक कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया है।
👉भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, जा सकती है सांसदी
बता दें कि संगम नगरी में देसी बम से हमला करना अपराधियों का पुराना तरीका है। 80 और 90 के दशक से अपराधी देसी बम का इस्तेमाल जान लेने के लिए करते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह बम बनाने की सामग्री का आसानी से उपलब्ध होना है। प्रयागराज पुलिस यहां हर दूसरे दिन किसी न किसी अपराधी को पकड़ती है तो उसके पास से देसी बम बरामद होता है।
👉ओडिशा से 47 किलो गांजा लेकर बिहार जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने तीन को दबोचा
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर के हत्याकांड में भी देसी बम का काफी इस्तेमाल हुआ था। इस वारदात में बमबाज़ गुड्डू मुस्लिम ने देशी बम उमेश पाल पर फेंका था। गुड्डू बमबाज़ माफिया अतीक अहमद का पुराना गुर्गा है और इसने जो भी वारदात की है उनमें देसी बम का ज़रूर इस्तेमाल किया है।