- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, June 23, 2022
वाराणसी। सारनाथ के विद्या इंटर कॉलेज सलारपुर रसूलगढ़ वाराणसी के हाई स्कूल इंटर परीक्षा वर्ष 2022 में सम्मिलित छात्र छात्राओं के परीक्षाफल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तम रहा वर्ष 2022 में हाईस्कूल व इंटर मे 90%प्रतिशत छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/06/319-1.jpg)
हाईस्कूल की छात्रा नैंसी ओझा पुत्री विनोद कुमार ओझा निवासी रसूलगढ़ वाराणसी में 93,66% प्रतिस्त अंक प्राप्त कर वाराणसी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त की है विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ मौर्या एवं प्रधानाचार्य अमर सिंह कुशवाहा द्वारा छात्रा को माला पहनाकर वह मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी।
रिपोर्ट-जमील अख्तर