लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राम दास कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस इकाई तीन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम दास ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों में समाज सेवा का भाव विकसित करना है और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाना है।
Please also watch this video
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम समाज की भलाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, इसमें जो विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम होते हैं वह हमें सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नलिनी मिश्रा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।