गुजरात के तेजगढ़ रेलवे फाटक के पास आज सुबह एक वेगन आर कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद तेज धमाके बाद कार में आग लग गई। इससे पहले की चालक गेट खोकर कार से निकल पाता कार में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। जिससे चालक जिंदा जल गया। पुलिस के अनुसार कार चालक की मौके पर ही जलने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक कार चालक बड़ोदरा से छोटा उदेपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में तेजगए़ फाटक के पास यह हादस हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी कीट लगी हुई थी।
आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए कार एक्सपर्ट को बुलाया गया है। हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन इतने पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान हितेश महेशभाई पटेल के रूप में हुई है। वड़ोदरा का रहने वाला था। उसके परिजनों का बयान लिया जा रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।