Breaking News

निगेटिव रोल निभाना चाहती हैं दिव्यांका

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर सकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन उनका कहना है कि वह प्रयोग करना और नकारात्मक भूमिकाएं निभाना चाहती हैं। हालांकि, दिव्यांका ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाएं वेब श्रृंखला या लघु फिल्म में निभाना चाहती हैं। दिव्यांका ने बताया, ‘‘मैं नकारात्मक भूमिकाओं के लिए तैयार हूं लेकिन मैं धारावाहिक में नकारात्मक भूमिका नहीं निभाना चाहती। मैं आमतौर पर चरित्र की गहरायी में चली जाती हूं। धारावाहिकों के लिए हमें काफी घंटे शूटिंग करनी पड़ती है और मैं उस नकारात्मकता के साथ नहीं जी सकती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी फिल्म, लघु फिल्म, वेब श्रृंखला के लिए मैं नाकारात्मक भूमिकाएं करने के लिए तैयार हूं क्योंकि यह कम समय के लिए होती हैं। ऐमैं प्रयोग करना चाहती हूं लेकिन एक अलग माध्यम में।’’ अभिनेत्री इस समय एक डांस रियल्टी कार्यक्रम ‘नच बलिये’ में अपने पति विवेक दहिया के साथ एक प्रतिभागी हैं। एकता कपूर के धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर मुलाकात के बाद पिछले साल वे दोनों परिणय सूत्र में बंध गये थे।

About Samar Saleel

Check Also

भक्ति और भव्यता का संगम: मेगास्टार चिरंजीवी की ‘विश्वम्भरा’ का पहला गीत ‘राम राम’ हुआ रिलीज

Entertainment Desk। मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) की मैग्नम ओपस फिल्म विश्वम्भरा (Film Vishwambhara) पहले ही ...