देश में नागरिकता कानून में संशोधन के बाद से जगह-जगह पर केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी देखी गई. इस कानून के खिलाफ लोगों ने कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन भी किया.
एक तरफ जहां आम लोग इस कानून को लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं दूसरी ओर कई नामी हस्तियों ने भी इस कानून को लेकर केंद्र सरकार की काफी आलोचना की.
फरहान अख्तर, अनुराग कश्यप और स्वरा भास्कर जैसे फिल्मी सितारों ने सड़क पर आकर नागरिकता कानून के खिलाफ खुलकर बात की थी. वहीं अब इसी सूची में एक मशहूर हस्ती का नाम और जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं जाने माने लेखकर गुलजार की.
बिना किसी का नाम लिए गुलजार ने केंद्र सरकार पर तंज कसा. गुलजार ने कहा कि अब दिल्लीवालों से डर लगता है, न जानें कब कौन सा कानून लेकर आएं. यह बात गुलजार ने एक अखबार द्वारा आयोजित किए साहित्य पुरस्कार समारोह के दौरान कही.
एक किस्सा साझा करते हुए गुलजार ने कहा कि जब उनके दोस्त यशवंत व्यास उनसे मिलने के लिए दिल्ली आए, तो गुलजार काफी डर गए थे. इसके बाद गुलाजर ने कहा कि आप नहीं जानते कि दिल्ली वाले न जानें क्या कानून ला दें.