Breaking News

तीन तलाक: पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, देगी 6000 रुपये पेंशन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार अब तीन-तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को 6,000 रुपये की वार्षिक पेंशन देगी.

योगी सरकार के इस फैसले का शिया धर्म गुरू मौलाना सैफ अब्बास ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला स्वागत के योग्य है. हालांकि इसके आगे उन्होंने कहा कि सरकार को बच्चों की शिक्षा तथा उनके आवास पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तीन-तलाक पीड़िताओं को 500 रुपये प्रति माह देने से बेहतर होगा.

वहीं दूसरी तरफ सुन्नी धर्म गुरू मौलाना सूफियाना ने योगी सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर योगी सरकार ने राजनीति की है. देखना यह है कि सरकार 500 रुपये प्रति महीना की पेंशन देकर क्या न्याय करना चाहती है.

इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम वीमेंस पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाहिस्ता अंबर ने कहा कि योगी सरकार की यह पहल अच्छी है लेकिन इसकी धनराशि बहुत कम है. शाहिस्ता अंबर ने कहा कि 6,000 रुपये प्रति वर्ष की पेंशन से मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में बहुत मुश्किल होगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...