Breaking News

कृषि कानून रद्द करने के बावाजूद आखिर क्यूँ पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली को करना पड़ा रद्द, जानिए यहाँ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होनेवाली आज की रैली रद्द हो गई है.पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पंजाब का पहला दौरा था.

इस दौरान शेखावत ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने और प्रदूषण एक्ट में से किसानों को निकालने संबंधी 15 जनवरी को कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था। वहीं देर रात किसानों को आश्वासन दिया गया कि 15 मार्च में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई जाएगी।

हालांकि इसके बावजूद किसान अब भी धरने पर अड़े हैं। किसानों का कहना है कि हमने सभी मांगें मानने के लिए सुबह साढ़े बजे तक का समय दिया है। यदि हमारी मांगें न मानीं गईं तो हम फिर से जाम लगा देंगे।

पंजाब के फिरोजपुर में रैली रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

केंद्र ने कोर्ट में पूर्व पीएम राव और मनमोहन सिंह की तारीफ की, कहा- लाइसेंस राज से मुक्ति दिलाई

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और उनके तत्कालीन ...