Breaking News

50% उपस्थिति के साथ देश के इन राज्यों में सरकार ने दी स्कूल खोलने की अनुमति, लेकिन ये हैं शर्ते

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए देश के कई राज्यों में आज से फिर से स्कूल खुल रहे हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश और हरियाणा शामिल है. मध्य प्रदेश में जहां आज से पहली कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देनजर कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्कूल आज से फिर से शुरु हो रहे है, हालांकि इनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति की सीमा 50 प्रतिशत तय की गई है. इससे पहले प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से शुरु करने की अनुमति दी थी.

हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. वहीं विद्यार्थियों को स्कूलों में आने के लिए अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी.

 

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...