Breaking News

हेयर परफ्यूम की मदद से आप भी अपने बालों की बदबू को कर सकते हैं दूर

एक बॉडी परफ्यूम हमें एक बेहतर सुगंध देने के साथ ही साथ सामने वाले इंसान पर हमारा अच्‍छा इम्‍प्रेशन बनाने में मदद करता है। आप में से सभी लोगों ने बॉडी परफ्यूम का इस्‍तेमाल किया होगा।

लेकिन क्‍या आपने कभी हेयर परफ्यूम का इस्‍तेमाल किया है? शायद नहीं, क्‍योंकि कम ही लोग हेयर परफ्यूम के बारे में जानते हैं।यहाँ देखे इस हेयर परफ्यूम को घर में बनाने का तरीका.

सामग्री

गुलाब जल- 1/2 कप
वेनिला एक्‍सट्रैक्‍ट- 2 बूंद
अंगूर का तेल या नारियल तेल – 20 बूंदें
जैस्‍मीन एसेंशियल ऑयल- 10 बूंदें
स्‍प्रे बोतल- 1

विधि

एक बाउल में गुलाब जल और वैनिला एक्‍सट्रैक्‍ट को डालकर मिक्स करें।
उसके बाद इसमें अंगूर और जैस्‍मीन का तेल डालें। आप इसे ज्यादा खूशबूदार बनाने के लिए इसमें 1-2 बूंद लैवेंडर ऑयल डाल सकते हैं।सारे मिश्रण अच्‍छे से मिलाएं।

आपका हेयर परफ्यूम बनकर तैयार इसे स्‍प्रे बोतल में भरकर जब चाहे यूज करें। यह आपको बालों को सुंदर, शाइनी दिखाने के साथ अच्छी खूशबू देगा। साथ ही आप फ्रेश फील करेंगे।

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...