Breaking News

चंपावत विधानसभा के उपचुनाव से पहले डोर टू डोर प्रचार करने के लिए बाइक पर निकले सीएम धामी

उत्तराखंड:  चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में बीती देर शाम को प्रचार का शोर थमने के बाद अब डोर टू डोर प्रचार करते हुए प्रत्याशी नज़र आ रहे है। सोमवार को वह समर्थकों के साथ बाइक पर डोर टू डोर प्रचार करने निकले। इससे पहले उन्होंने जगन्नाथ चौराहा स्थित महादेव की दुकान में चाय की चुस्की ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोटर बाइक से जनता के बीच पहुंच 31मई को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की मतदाताओं से अपील की है।भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की सुबह से ही निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी व समर्थको समेत स्वयं बाइक चला डोर टू डोर प्रचार को निकल पड़े।

चुनाव की तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद उपचुनाव के नतीजे को लेकर खास संशय नहीं है लेकिन भाजपा की सारी कोशिश इससे आगे की है। उसका लक्ष्य इस चुनाव में इतिहास रचने का है। वह इसमें कामयाब होगी या नहीं? इस जवाब से भविष्य की सियासत की दिशा तय होगी।

About News Room lko

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...