Breaking News

औरैया में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कंचौसी क्षेत्र में सोमवार की सुबह निर्माणाधीन घर की तराई कर रही महिला के बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

औरैया में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत (फाईल फोटो)

उन्होंने बताया कि चौकी कंचौसी क्षेत्र गांव जमौली निवासी मदन मोहन द्विवेदी होमगार्ड में नौकरी करते हैं, जो कानपुर के बाबूपुरवा थाने में तैनात है। इस समय वह वहीं ड्यूटी पर थे। उनकी पत्नी अवन कुमारी (55) सोमवार की सुबह घर में चल रहे निर्माण कार्य पर वह पानी से तराई कर रही थी।

तभी वह बिजली के खुले तार में आ रहे करंट की चपेट आ गयीं और वही पर बेहोश होकर गिर पड़ीं। घर में कोई नहीं था। अपने समय पर जब राज मिस्त्री काम करने आया, तो देखा कि अवन कुमारी जमीन पर बेहोश पड़ी थी, उसने चिल्लाकर मोहल्ले वालों को की तराई कर रही थी। इस बीच वह बिजली के खुले तार की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...