Breaking News

तहसीलदार ने लगभग 10 करोड़ रुपए कीमत की 18 .128 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जेदारो से कराई मुक्त

बिधूना/औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र के बांधमऊ इलाके की बेशकीमती कई करोड़ रुपए की भूमि को तहसीलदार ने अवैध सोसाइटी से कब्जा मुक्त कराकर सरकारी खाते में दर्ज कराई है। तहसीलदार की सरकारी भूमि अवैध कब्जे तारों से मुक्त कराने की चलाई जा रही मुहिम की भूरि भूरि सराहना हो रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना तहसील क्षेत्र के बांधमऊ इलाके की लगभग 10 करोड़ रुपए की बेशकीमती लगभग 18 .128 हेक्टेयर भूमि को अवैध रूप से केशव नगर सोसायटी नाम से दर्ज करवा कर अवैध रूप से कब्जा जमाया गया था।

जिसकी तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह द्वारा जांच कराई गई और उक्त सरकारी भूमि पर कब्जा अवैध पाया गया, जिस पर तहसीलदार बिधूना गौतम सिंह ने अशोक कुमार कठेरिया समेत कई राजस्व कर्मियों व पुलिस बल के साथ उक्त भूमि को चिन्हित कर सरकारी भूमि का बोर्ड लगा कर अवैध कब्जेदारो को बेदखल कर दिया गया है।

तहसीलदार द्वारा सरकारी भूमि दबंगों के कब्जे से मुक्त कराए जाने की चलाई जा रही मुहिम की क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों द्वारा भूरि भूरि सराहना की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने मुरादाबाद पहुंच सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा-पूर्व सांसद का योगदान स्मृतियों में रहेगा

अमरोहा:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा ...