Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का किया आहवान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का आहवान किया है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सभी लोग मिलकर लड़ें तो इस जंग को जीत सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर एकसाथ आना चाहिए।

पीएम मोदी ने तीन चीजों पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। हाथ साफ करते रहना चाहिए औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बहुत जरूरी है, क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने गुरुवार से कोरोना के खिलाफ जंग तेज करते हुए जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

केरल में चुनावी सभा में पहुंचे अमित शाह, बोले- पीएफआई से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस

अमित शाह ने केरल में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना ...