Breaking News

पेगासस जासूसी को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी बोले-“पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ…”

भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस जासूसी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है लेकिन पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार दिए जाने का वादा किया था, उल्टा लाखों करोड़ों युवाओं से उनका रोजगार छीना गया.

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या हिन्दुस्तान की सरकार रोजगार की बात करने देती है? क्या हिन्दुस्तान की सरकार किसानों की बात करती है? अभी दिल्ली में छोटी सी बच्ची का बलात्कार हुआ, फिर उसकी हत्या हो गई.

राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी का काम हिन्दुस्तान की सच्चाई को दबाने का है. उनका यही काम है. हिन्दुस्तान के दो-तीन उद्योगपतियों के लिए वह ये काम करते हैं.’

 

About News Room lko

Check Also

‘केंद्र-राज्य के बीच प्रतिस्पर्धी पहलुओं को लेकर बनाना होगा संतुलन’; शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने ईडी अधिकारी अंकित तिवारी के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले ...