हर का कार इंश्योरेंस सबसे महत्वपूर्ण होता है, फिर चाहे कार नयी हो या पुरानी. लेकिन अक्सर देखने में आता है कि बहुत ज्यादा लोग इससे भी हैं जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर इंश्योरेंस क्लेम करना नहीं आता. खासकर जब कार में आग लग जाये. लेकिन अगर आप इन बातों का खास ध्यान रखें तो आपको कोई बिना किसी कठिनाई के क्लेम पा सकते हैं.
कार में आग लग जाए तो सबसे पहले FIR पंजीकृत कराएं व इन्सुरेंस कंपनी को भी सूचित करें. कार जैसी है वैसी ही रहने दें ताकि इंश्योरेंस ऑफिसर आपकी कार का ठीक मुआयना कर सके. जैसे भी कार में आग लगी हो अच्छा वैसी ही जानकरी दें झूठ न बोलें व गलत जनकारी न दें. याद रखिये इस कार्य में देरी बिलकुल नहीं करें. कंपनी का ऑफिसर आपसे FIR की कॉपी मांगेगा तो आपको कॉपी दिखानी होगी साथ ही जमा भी करनी होगी.
आग लगने की कंडीशन में कंपनियों को आपको क्लेम देना होता है. आग से गाड़ी को या किसी पार्ट्स को नुकसान हुआ है तो उसे मॉर्टर प्कैज पॉलिसीज के तहत कवर किया जाता है.याद रखिये आपके द्वारा डी गई ठीक जानकारी से आपको इन्सुरेंस क्लेम पाने में सरलता रहेगी.
![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/06/0m5suwb5v99jk2vvgiasrnblxmtkaxim.jpg)
अपनी कार में कभी भी लोकल व ऐक्सेसरीज का प्रयोग न करें. ये कम मूल्य में तो आती हैं लेकिन इससे जान व माल दोनों की हानि हो सकती है. कार में ठीक व ओरिजिनल वायरिंग का प्रयोग करें. प्रयास करें की हाई वोल्टेज लेने वाली ऐक्सेसरीज को आप अपनी गाड़ी में न लगाएं. हमेशा कार की सर्विस ऑथराइस्ड सर्विस सेंटर से ही कराएं.